Google Pixel 4a Launch in india

गूगल ने अपना नया फ़ोन google pixel 4a रिलीज़ कर दिया है।काफी दिनों से इसके लॉन्च को लेकर लीक्स सामने आ रही थी जिसे देखते हुए गूगल ने 3 अगस्त को ऑफिसियल pixel 4a को रिलीज़ कर दिया है।
pixel 4a Specifications
गूगल पिक्सल 4a की अगर बात करें तो यह सिंगल ब्लैक कलर वैरिएंट और प्लास्टिक बॉडी के साथ में आता है, इसमें 5.81 inches का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है जिसका resolution 1080 x 2340 पिक्सेल का है जिस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है ।

इसमें 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज होने वाली है । जिसे आप एक्सपेंड नहीं कर सकते । 3140mah की बैटरी, फास्ट चार्जिंग और USB type ‘C’ port, और 3.5mm audio jack मिलने वाला है ।
और इसका रियर कैमरा 12.2MP व f/1.7 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा, जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे । फ्रंट कैमरा 8.0MP व f/2.0 अपर्चर का होगा, जिससे 1080p तक की वीडियो शूट कर पाएंगे ।
हार्डवेयर की अगर बात करें तो 1.8GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा और यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 730G चिपसेट पर एंड्रॉयड 10 के साथ काम करेगा । इस फ़ोन का वजन 143 ग्राम का होगा ।
Pixel 4a Price and launch date

इसके प्राइस की अगर बात करें तो इंडिया में इसकी कीमत 25000 से 30,000 के बीच में हो सकती है, गूगल हर साल अक्टूबर में अपने फ़ोन्स लांच करता है Google pixel 4a इंडिया में लांच नहीं किया गया है, इसलिए इस बात की पूरी संभावना है की pixel 4a अक्टूबर में ही लांच किया जाए ।