राकुमार राव मुख्य भूमिका निभाते हुए एक बार फिर हमारे बीच आये है , अपनी Made in China (मेड इन चाइना) को लेकर। मूवी की 90% शूटिंग इंडिया में हुई है। इस लिए Made in China नाम अपनी स्टोरी लाइन को जस्टिफाय नहीं कर पाता है।मेड इन चाइना सेक्स और बिज़नेस जैसे विषयो के आस पास घूमती नजर आती है। राजकुमार राव का किरदार एक रघु नाम के असफल बिज़नेसमैन का है। जिसके पास बहुत सारे बिज़नेस आईडिया है , लेकिन दुर्भाग्यवश किसी भी बिज़नेस में सफल नहीं हो पाते है।
रघु का एक फैमिली बिज़नेस भी है जिसमे उसका मन नहीं लगता है। रघु के सपने बड़े है , इतनी असफलताओ के बाद भी हार मानने को तैयार नहीं है। खुद को पॉजिटिव और चार्ज रखने के लिए मोटिवेशनल वीडियोस का सहारा लेता है।
रघु की जिंदगी में एक नया मोड़ तब आता है जब उसका भाई उसे चाइनीस व्यापारियों से मिलवाने चाइना ले जाता है।
चीन में रघु की मुलाकात तनमय शाह (परेश रावल ) से होती है जो रघु को बिज़नेस की कुछ ट्रिक्स बताते है , साथ ही रघु एक बिज़नेस आईडिया लेकर इंडिया वापस आता है। रघु अपने भाई और पत्नी से छुपकर इस आईडिया पर काम करता है।
ये आईडिया चाइनीस प्रोडक्ट पर है जो एक सेक्स टॉनिक है।
अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए डॉ. वर्धी (बोमन ईरानी ) को अपने साथ ले लेता है। डॉ वर्दी एक सेक्स विशेषज्ञ है , रघु इस सेक्स टॉनिक और डॉ वर्धी की मदद से लोगो को सेक्स बारे में जागरूक करना चाहता है |
धीरे धीरे रघु एक कंपनी खड़ी भी कर देता है। और सब कुछ अच्छा चलने लगता है , लेकिन दिक्कत तो तब आती है जब इसी सेक्स टॉनिक की वजह से इंडिया आये एक चाइनीस अधिकारी की मौत हो जाती है और रघु पर कार्यवाही बैठ जाती है , साथ ही रघु के परिवार को जब इस बिज़नेस के पता लगता है तो घर टूटने की नौबत आ बनती है।
Also read this- Shubh Mangal Jyada Savdhan

Made in China(मेड इन चाइना) सेक्स और बिज़नेस दोनों विषयों में से एक विषय को भी खुलकर सामने लेन में विफल नजर आती है। लेकिन मूवी में एक सस्पेंस है जो आपको मूवी से जोड़े रखता है , और लास्ट के 20 मिनट आपका एक भ्रम भी टूटता है। मूवी के इस सस्पेंस को जानने के लिए आप मूवी देख सकते है।
Star Cast-Made In China

अगर स्टार कास्ट की बात करे तो राजकुमरा राव का साथ दिया है मोनी रॉय ने, जिसमे इन्होने रघु की पत्नी का किरदार निभाया है , मोनी रॉय एक मॉडर्न वाइफ है जो पति के साथ सिगरेट और शराब खुले आसमान के नीचे पीती है।
राजकुमार राव के बाद जिसको सबसे ज्यादा हाइलाइट मिली है वो है डॉ. वर्दी यानि बोमन ईरानी , इन्होने एक सेक्सयोलोजिस्ट का किरदार निभाया है। इस मूवी में इनका अभिनय देखकर आपको 3 Idiot के वायरस की याद आ सकती है। इनके आलावा परेश रावल ने सफल बिजनेसमैन को किरदार निभाया है।
और सबसे ज्यादा सरप्राइज पैकेज रहे है गजराज राव , जिन्होंने अपने किरदार को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाया है। जिसमे उन्होंने एक मोटिवेशनल स्पीकर और स्वार्थी बिजनेसमैन को बखूबी परदे पर उतारने का काम किया है। कुछ जाने पहचाने चेहरे भी आपको इस मूवी में देखने को मिलेंगे जैसे सुमित व्यास , मनोज जोशी , अमर्या दस्तर और दन्नी वांग।
मिखिल मुसले के निर्देशन में बनी Made in China (मेड इन चाइना) स्टोरी से कमजोर और अभिनय से मजबूत नजर आती है। राजकुमार राव , बोमन ईरानी और गजराज राव जैसे कलाकार अपने अभिनय से Made in China (मेड इन चाइना) में अपने प्रशंषको का दिल जीत लेते है। वही दूसरी तरफ मोनी रॉय की एक्टिंग से आप निराश भी हो सकते है। इस लिए इस मूवी को मिलते है , 5 में से 3.5 स्टार ।