आपने जितने भी Romantic Movie देखी है आप वह सब भूल जाओगे जब आप Weathering with You Movie को देखोगे मैं अपने खुद के Experience से कहता हूं आपको एक बार यह Movie देखनी चाहिए यह Movie Romantic और Fantasy और एक दूसरे के बीच के प्यार को दिखाती है ।
Weathering With You Movie में Hina(लड़की) की उम्र Hodaka(लड़का) से 2 साल बड़ी होती है यही तो इन दोनों के प्यार को और Romentic बनती है
जिस तरह से सावित्री यमराज से अपने पति को वापस ले आई थी उसी प्रकार से यह Movie भी कुछ कुछ ऐसी ही है अब देखना यह है इसमें कौन किसको वापस लेकर आता है यमराज से, इस Movie में कुछ Funny Moment है जो आपको हसाएंगे और कुछ प्यार वाले ऐसे पल है जो आपके आंखों में आंसू ला सकते हैं मैं आपको सुझाव देना चाहता हूं अगर आप यह Movie अकेले देख रहे हैं तो मत देखें, इसको अपने Partner के साथ ही देखें ।
हाई स्कूल की छात्रा Hodaka Morishima टोक्यो जाने के लिए अपने घर से भाग जाता है। जब वह शिप पर होता है तो एक बरसाती तूफान की चपेट में आ जाता है, तो उसे Keisuke Suga नाम का एक आदमी बचा लेता है, जो Hodaka को अपना Business कार्ड देता है।
जैसा कि Hodaka काम पाने के लिए संघर्ष करता है,मगर उसे काम नहीं मिलता, फिर वह McDonald’s शॉप पर जाता है वहां Hina Amano को पहली बार देखता है जो वहां काम करती है Hina दया दिखाकर Hodaka को बर्गर खिलाती है और चली जाती है आगे चलकर, Hodaka को एक डस्टबिन में एक बैक के अंदर गन मिलती है जिसे वह अपने पास छुपा कर रखता है ।
टोक्यो पहुंचने के बाद जॉब नहीं मिलती तो वह Keisuke Suga द्वारा दिया गया Bussiness कार्ड के पते पर जाता है जहां उसे Keisuke Suga की भतीजी Natsumi सोती हुई मिलती है Keisuke Suga उसे एक छोटी प्रकाशन कंपनी में अपने सहायक के रूप में काम पर रखता है, जो टोक्यो में हो रहे बारिश में असामान्य बदलाव पर नजर रखना है ।
Read Also- Your Name 2016 (Unique Love Story)
Hodaka एक मनोवैज्ञानिक से एक कहानी सुनता है जिसमें एक ऐसी लड़की का जिक्र होता है मौसम को नियंत्रित करने की अद्भुत क्षमता होती है।
Hodaka Hina को 2 लोगों द्वारा बैक-एली क्लब मे ले जाते हुए देखता है ।देखने से लगता है कि वह खुश नहीं थी वहां जाने में, तो Hodaka Hina की मदद करता है और उसका हाथ पकड़ कर भागना शुरु करता है, आगे चलकर वह लोग Hodaka को पकड़ लेते हैं और पीटते हैं यह देख कर Hodaka अपने पास रखी हुई है गन को निकालता है। आदमी को लगता है कि वह गन नकली है,मगर Hodaka गन को चला देता है आदमी को गोली लगते लगते बजती है । वह आदमी सब कुछ छोड़ कर भाग जाते हैं यह सब कुछ एक कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है
इसके बाद Hina , Hodaka डांटती को है फिर उसे कुछ दिखाने के लिए बिल्डिंग के ऊपर ले जाती है जहां उसे यह सारी शक्ति मिली थी बिल्डिंग के ऊपर एक शेरिन का मंदिर था जिसको सच्चे मन से पार करने पर Hina को यह शक्तियां मिली थी यह सब देख कर Hodaka भोचक्का जाता है यह सब देख कर मनोवैज्ञानिक द्वारा कहीं-कहीं मौसम को कंट्रोल करने वाली साबित हो जाती है यह देख कर Hodaka बहुत खुश होता है।
इसके बाद ही Hodaka की जिंदगी में परेशानी आना शुरू हो जाती है ।Hodaka, Hina को पसंद करता है और उसको आई लव यू कहना चाहता है उसको अंगूठी देकर ।
Hodaka को टोक्यो का बरसात वाला मौसम बिल्कुल भी पसंद नहीं है वह हर बार यही कहता फिरता है टोक्यो डरावना है ।
यह स्टोरी का छोटा सा हिस्सा है जो मैंने आपको बताया है आगे की कहानी बहुत ज्यादा Interesting है ।
Weathering With You release date
Weathering with You Japan में July 19, 2019 को release हुई थी ।
Weathering with You India में October 11, 2019 को release हुई थी 20 शहर में, जिसमे मुंबई और दिल्ली भी हैं ।
Weathering With You Awards
- Asia Pacific Screen Awards 2019- Winner
- Awards Of The Japanese Academy 2020- Winner
- Tokyo Anime Award 2020- Winner
- Annie Awards 2020- Nominee
- Faro Island Film Festival 2020- Nominee
- Florida Film Critics Circle Awards 2019-Nominee
- International Online Cinema Awards –Nominee
- Mainichi Film Concours –Nominee
- Palm Spring International Film Festival-Nominee
- Satellite Awards-Nominee

Read Also- Attack On Titan 2013